LSG Vs SRH: IPL के दसवें मुकाबले में LSG की SRH से भिड़ंत, लखनऊ की पिच पर रहेगा तेज गेंदबाजों का धमाल

LSG Vs SRH

LSG Vs SRH: IPL 2023 सीजन के 10वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा। मैच आज 7 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी रह सकते है मौजूद… SRH के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनके नियमित कप्तान एडेन मार्करम की कप्तान के रूप में वापसी हुई है।

SRH सीजन का अपना पहला मैच RR से 72 रन से हार गया था।उस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अस्थायी कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया था। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई में LSG ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट में सकारात्मक शुरुआत की है। हालांकि, दूसरे मैच में CSK ने 12 रन से हराया

मैच को दौरान कैसी रहेगी लखनऊ की पिच ?

किसी भी मैच के महत्वपूर्ण पहलुओं में एक होती है उस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट। मैच का काफी कुछ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर निर्भर करता है। बात करें अगर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो इस मैदान की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी मिलाकर बनाई गई है। जिसकी वजह से पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है टीमें

इकाना की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। इस पिच पर T20 में अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है। इसलिए इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमे होती जाती है, जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्न और बाउंस भी देखने को मिलता है।

इकाना स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में अब तक कुल 9 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले गए है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 मैच भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार मैच जीती है। इस पिच पर 150 से 160 का औसत स्कोर रहता है।

आज कैसा रहेगा लखनऊ के मौसम का हाल?

बेशक हाल में उत्तर भारत में बेमौसम बारिश ने कई बार चौंकाया है, लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि शुक्रवार का पूरा दिन यहां बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। दिन भर अच्छी धूप रहेगी। हालांकि शाम होते-होते उमस बढ़ जाएगी और यही चीज एक बार फिर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को परेशान कर सकती है। हवा भी खूब चलने का अनुमान है। अगर बात करें तापमान की तो ये एक गर्म दिन रहने वाला है।

लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि अनुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी जबकि मैच का टॉस 7 बजे होगा। लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी जबकि हैदराबाद के लिए पहली बार एडेन मार्करम कप्तानी करते नजर आएंगे।

SRH और LSG के बीच हेड टू हेड आंकड़े

लखनऊ और हैदराबाद के बीच IPL में सिर्फ 1 मैच खेला गया है। इस मुकाबले में लखनऊ को 12 रन से जीत मिली थी।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 169/7 का स्कोर बनाया था। राहुल ने 50 गेंद में 68 रनों की पारी खेली थी। हुड्डा ने 33 गेंद में 51 रन बनाए थे।
जवाब में SRH नेे 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई थी। आवेश ने मैच में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?

राहुल ने पिछले 10 IPL मैच में 127.18 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं।
अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 141.29 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने पिछले 8 मैच में 5.77 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।
स्पिन गेंदबाज बिश्नोई ने पिछले 9 मैच में 8.70 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।
वुड पिछले 2 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। इन पर नजरें रहने वाली हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद Playing 11

एडन मार्कराम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन।

लखनऊ सुपर जाइंट्स Playing 11

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

Written By— Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: गुवाहाटी में शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की हुई बराबरी
Kiran Kumar Reddy: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम
By खबर इंडिया स्टाफ