Manish Sisodia: राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को होगी सुनवाई

Manish Sisodia

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज मंगलवार (21 मार्च) को राउज एवेन्यू कोर्ट में  सुनवाई हेगी। आपको बता दें कि आबकारी नीति मामले में सीसोदिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। सिसोदिया को सोमवार को अदालत में पेश किया गया था, सिसोदिया 22 मार्च तक ED की रिमांड में हैं। अदालत ने सोमवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सीसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।

Manish Sisodia: विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल-सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3 अप्रैल तक बढ़ाई

Manish Sisodia: सोमवार को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3 अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी।  आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका मामले में आज (मंगलवार 21 मार्च)  को बहस होनी है। सिसोदिया ने  ट्रायल कोर्ट में अपनी जमानत याचिका में कहा कि “उन्हें हिरासत में रखने का कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि सभी बरामदगी पहले ही की जा चुकी है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बुलाए जाने पर वह जांच में शामिल हो गए हैं। इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।”

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार (17 मार्चराउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। ईडी का मांग मानते हुए कोर्ट ने सिसोदिया कि रिमांड 5 दिन के लिए और बढ़ा दी गई थी। वो अब 22 मार्च तक रिमांड में रहेंगे। हालांकि, ईडी ने उनकी 7 दिन और रिमांड की मांग की थी।

ये भी पढ़ें…

Britain: लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने किया तिरंगे का अपमान, भारतीय उच्चायोग ने ऐसे दिया करारा जवाब
बिहार जुमई: महिला कर्मचारी को जबरन किस करने वाले अकरम को बिहार पुलिस ने धर दबोचा, मनचले ने खोले कई राज

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।