Vandemataram Train: भोपाल को पीएम ने दी वंदेमातरम ट्रेन की सौगात, भोपाल से नई दिल्ली का सफर महज 7.45 घंटे में तय करेगी

Vandebharat Train
Vandemataram Train: शनिवार 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी के भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदेमातरम ट्रेन को हरी झंडी रवाना किया। इस मौके पर मुध्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य उपस्थित रहें। भापाल से चलने वाली वंदेमातरम ट्रेन भारत की 11वीं ऐसी ट्रेन है जो कि नई दिल्ली से भोपाल का 708 किमी का सफर महज पौने आठ (7.45) घंटे में तय करेगी।

पीएम मोदी: वंदेमातरम ट्रेन लोगों के सफर को आरामदायक और आसान बनाएगी

Vandemataram Train: पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से देश की 11वीं ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे मध्य प्रदेश से दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा। रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का इतने कम समय अंतराल में दोबारा आना हुआ होगा। आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं बन रही हैं। इस ट्रेन में यात्री के रूप में जो बच्चे जा रहे थे उन्होंने इस ट्रेन में सफर करने की अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की…” 

 

वंदेमातरम ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में यात्रा करने मात्र से ही यात्री को बेहद आरामदायक अनुभाव होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय अर्ध-हाई स्पीड ट्रेन और भारत की पहली बिना इंजन की ट्रेन है। यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाली पहली ट्रेन भी है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की गति 130 km/hr

वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130 किमी/घंटा है और भारतीय रेलवे की 2023 तक 75 ट्रेनें चलाने की योजना है। वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाते समय स्वदेशी डिजाइन का उपयोग किया गया है। इस ट्रेन में  16 कोच हैं और इसमें कुल 1,128 यात्री बैठ सकते हैं। यह ट्रेन मेट्रो की तरह  दोनों दिशाओं में चल सकती है क्योंकि ट्रेन के दोनों ओर ड्राइवर के क्वार्टर हैं।

 

Vande Bharat:अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन

 

दिल्ली मेट्रो की तरह से फुल Ac है मेट्रो की तरह ही ट्रेन में स्लीपर की सुविधा नहीं है, केवल बैठने की सुविधा है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में वाई-फाई , ट्रेन की गति, अगले स्टेशन सूचना प्रणाली, स्वचालित दरवाजे, स्वचालित फ्लशिंग शौचालय आदि जैसी कई अद्यतन सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
Vandemataram train 1
Vandemataram train

रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन की ओर ट्रेन की टाइमिंग

  भोपालनई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) चलेगी। यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रानी कमलापित स्टेशन से रवाना  होकर 13.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं हजरता निजामुद्दीन से दोपहर 14.40 पर रवाना होगी और रात 22.10 बजे भोपाल के रानी कमलापित स्टेशन पर पहुंचेगा।

 

क्या होगा ट्रेन का किराया?

 

हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या– 20172) का किराया 1665 रुपये होगा जिसमें खानेपीने का 308 रुपए का शुल्क शामिल है जो कि वैकल्पिक होगा। वहीं दोनों स्टेशनों के बीच एक्सक्लूसिव क्लास का किराया 3120 रुपए होगा जिसमें खानपान का शुल्क 369 रुपए भी शामिल है।वहीं ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा, जिसमें खानपान का शुल्क 379 रुपए शामिल है वहीं एग्जिक्यूटिव केस में किराया 3185 रुपए होगा जिसमें 434 रुपए खानेपीने का शुल्क शामिल होगा।

ये भी पढ़ें…

Pakistan Economic Crisis: दिल वालों की कही जानें वाली अपनी दिल्ली पाकिस्तान से तीन गुना अमीर
Noida: बॉयफ्रेंड से ओयो होटल में मिलने पहुंची शादीशुदा महिला को उतारा मौत के घाट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।