Aligarh: खबर इंडिया की खबर का राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान, एक फोन कॉल पर दौड़े विभागीय अधिकारी सड़क बनाने में जुटे

जट्टारी से मानागढ़ी को जोड़ती सड़क का निर्माण कार्य जारी

Aligarh: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी से मथुरा के मानागढ़ी को जाने वाली सड़क करीब 10 वर्षों से जर्जर हालत में थी। गहरे गड्ढ़े हो रहे थे, जिस पर आये दुर्घटनायें होती रहती थीं। जर्जर हालत में पड़ी सड़क की खबर खबर इंडियाने प्रमुखता से पब्लिश की थी। जिस पर योगी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को फोन से हड़काया। खबर पब्लिश होने के ठीक 6 दिन बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया।

खबर इंडिया में जर्जर सड़क की पब्लिश खबर
खबर इंडिया में पब्लिश जर्जर सड़क की खबर

अधिकारियों की लापरवाही बर्दास्त नहीं: राज्यमंत्री

योगी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री व अलीगढ़ की विधानसभा खैर से विधायक अनूप प्रधान ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया, कि काफी दिनों से सड़क निर्माण की कार्यवाही लखनऊ में विभागीय कार्यालय में लंबित थी। राज्यमंत्री ने आगे बताया, कि पता चलते ही अधिकारियों से फोन कॉल पर बात की और कहा, कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। जिसके तुरंत बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया।

आपको बता दें, कि अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल के कस्बा जट्टारी से मानागढ़ी को जाने वाली करीब 15 किलोमीटर की सड़क करीब 10 वर्षों से जर्जर हालत पड़ी थी। यह सड़क गांव जरतौली, सलेमापुर, मांदक, खेड़िया खुर्द, नगलिया, गौरोला, घांघौली और मानागढ़ी आदि गांवों को जोड़ती हुई मथुरा को निकलती है।

‘खबर इंडिया’ ने प्रमुखता से पब्लिश की थी लोगों की परेशानी

Aligarh: सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गये थे जिसकी शिकायत लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों से लगातार की जा रही थी। लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही थी। खबर इंडिया ने लोगों की परेशानी को उठाते हुए जर्जर पड़ी सड़क की खबर प्रमुखता से पब्लिश की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया। इसके बाद नई सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: 10 वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क की मांग के 10 माह बाद भी राज्यमंत्री ने नहीं ली सुध

Jattari: सड़क के गहरे गड्ढ़े ने प्रेमी के सामने ले ली प्रेमिका की जान, विभागीय अधिकारियों के मुंह से नहीं निकली आह

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।