Bharat Ratna: दादा को मिल रहा भरतरत्न, जयंत चौधरी हो गए मोदी के मुरीद; बोले- अब मैं भाजपा को किस मुंह से मना करूं?

Bharat Ratna: केंद्र सरकार की ओर से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद अब उनके पोते और RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति की तारीफ की हैl। अपने बयान में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है।मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

Bharat Ratna: प्रमुख जयंत चौधरी ने आगे कहा कि इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं…जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।

भाजपा में शामिल होने पर क्या बोले जयंत चौधरी

Bharat Ratna: भाजपा में शामिल होने के सवाल पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बयान दिया कि “मैं किस मुंह से मना करूं” ।

चवन्नी वाले बयान”मैं किस मुंह से मना करूं” पर कही ये बात

Bharat Ratna: वहीं शुक्रवार को जयंत चौधरी से जब चवन्नी वाले बयान पर भी जयंत से सवाल हुआ है तो उन्होंने बेहद सधे हुए अंदाज में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपना कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूँगा। जिस समय मेरी जो भावना होती है, उस समय परिस्थितियों के अनुरूप अपनी बात रखता हूं। मैं कहता हूं कि राजनीति में विपक्ष जो बात कहता है उसे भूल जाना चाहिए। सरकार में जो बात होती है उसे याद रखना चाहिए।

छपरौली में होगा बड़े कार्यक्रम का आयोजन

Bharat Ratna: इस बयान के बाद आरएलडी का एनडीए का हिस्सा बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब आरएलडी, चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने पर धन्यवाद रैली करेगी और एनडीए में शामिल होगी। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को स्वर्गीय अजित सिंह का जन्म दिन है।

संभवतः उसी दिन आरएलडी की ओर से बागपत के छपरौली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन अजित सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होगा और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर धन्यवाद रैली होगी।इसी दिन जयंत चौधरी की ओर से एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान भी किया जाएगा।

जयंत सिंह जिस छपरौली से अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले थे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले थे। अब उसी छपरौली में बीजेपी के साथ हाथ मिलाएंगे और INDIA गठबंधन को हराने का ऐलान भी कर देंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी का शीर्षस्थ नेतृत्व भी मौजूद रह सकता है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

छत्तीसगढ़ बजट 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी निकले बड़े रामभक्त, बजट से पहले की राम मंदिर में पूजा
Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ वैज्ञानिक डाॅ एमएस नाथन को भी मिलेगा भारत रत्न, जयंत चौधरी बोले ‘दिल जीत लिया’

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।