Weather news: सर्द हवा के झोंकों से ठिठुर रही दिल्ली, शिमला और मसूरी से भी कम रहा तापमान

Delhi weather

Weather news: इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली सर्दी में ठिठुर रही है। देशभर में चलती शीतलहर में दिल्ली का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला में 3 और मसूरी में 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा राजस्थान के चुरू में 4 डिग्री सेल्सियस, कानुपर में 4 डिग्री सेल्सियस, जम्मू में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। माइनस तापमान वाले पहाड़ी इलाकों को छोड़कर देश के कई शहरों में पिछले 24 घंटों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

दिल्ली में शिमला, मसूरी से भी ज्यादा ठंड रही।दिल्ली में न्यूनतम तापमान शिमला, मसूरी, नैनीताल से भी नीचे पहुंच चुका है। 6 जनवरी को आयानगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज इलाके में न्यूनतम तापमान 3. 3 और सफदरजंग में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शिमला में 3.7, मसूरी में 4.4 और नैनीताल में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

अभी और चलेंगी सर्द हवायें..

IMD के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा। जम्मू, हिमाचल और उत्तराखंड में आज बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है। 10 जनवरी को हिमालय में सबसे ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। 13 जनवरी तक UP और राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है। इसी वजह से 14 जनवरी से राज्य के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी। सर्द हवाओं के आने से सर्दी और बढ़ जाएगी।

कितना ठिठुर रहा राजस्थान..?

Weather news: राजस्थान के 11 शहरों में घने कोहरे और कोल्डवेव की वजह से दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में कोल्डडे की स्थिति बनी है। शुक्रवार को हनुमानगढ़, गंगानगर में अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.9 सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 15 जनवरी के बाद पारा और गिरेगा।

ये भी पढ़ें..

Bollywood News: मुंबई दौरे पर गये सीएम योगी से जैकी श्रॉफ ने कहा, पॉपकॉर्न की कीमत कम करो साहब

Cricket News: IPL 2023 से बाहर हुए पंत, वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर गहराया संकट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।